loader
रूस के दागिस्तान एयरपोर्ट पर जमा भीड़

रूस में एयरपोर्ट पर इजराइली फ्लाइट की तलाश में भीड़ का हमला

इजराइल से आने वाली एक फ्लाइट में सवार यहूदी यात्रियों से भिड़ने की कोशिश में रविवार शाम को सैकड़ों लोगों ने रूस के दागेस्तान क्षेत्र के मुख्य हवाई अड्डे और लैंडिंग फील्ड पर धावा बोल दिया। गजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध के बीच हुई यह घटना बहुत गंभीर है। इजराइल ने अपने नागरिकों को सुरक्षा चेतावनी जारी की है। गजा में बच्चों की हत्या को लेकर रूस में नाराजगी बढ़ रही है। रूस में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
रूस के रशिया टुडे और इज़वेस्टिया मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों में से कई ने "अल्लाह-ओ-अकबर" (ईश्वर सबसे महान है) के नारे लगाए, दरवाजे और तमाम अवरोधकों को तोड़ दिया, कुछ रनवे पर दौड़ते नजर आए।
ताजा ख़बरें

एक वीडियो में दिख रहा है कि इजराइल से आई फ्लाइट के उतरने के बाद भीड़ विमान के पास आने लगी। एक वीडियो में कुछ लोग यात्रियों पर चिल्ला रहे थे। वीडियो में एक प्रदर्शनकारी को तख्ती लिए देखा जा सकता है जिस पर लिखा है, "दागेस्तान में बच्चों के हत्यारों के लिए कोई जगह नहीं है।" अन्य वीडियो में हवाई अड्डे के टर्मिनल के अंदर भीड़ को दरवाजे तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। हालांकि स्टाफ के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

एक यात्री ने रूस केंद्रित टेलीग्राम चैनल कार्मेल न्यूज को बताया- “हवाई अड्डे पर सैकड़ों लोग थे। लगभग 50 लोग हवाई जहाज़ के पास आये और यात्रियों से पूछा कि क्या वे यहूदी हैं। मैंने कहा नहीं। मैं रूसी हूं। वे मेरा पासपोर्ट देखना चाहते थे। मेरे पास रूसी पासपोर्ट था। वे वहीं घूमते रहे और फिर वापस आ गए।''

कार्मेल न्यूज पर इस कार्यक्रम को कवर करने वाले रूसी भाषी इजराइली एलेक्स बेंडरस्की के अनुसार, घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। कार्मेल न्यूज़ के अनुसार, विमान में दागिस्तानी बच्चे सवार थे जिनका इज़राइल में इलाज हुआ था।
अन्य मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि भीड़ में से कई लोगों के पास फ़िलिस्तीनी झंडे थे। वे एक आह्वान पर रूसी एयरलाइन रेड विंग्स की फ्लाइट में यहूदी यात्रियों को खोजने के लिए वहां आए थे। टेलीग्राम चैनलों पर प्रसारि संदेशों में लोगों से से "गजा का बदला लेने" का आह्वान किया गया था। उस आह्वान का असर था कि सैकड़ों लोग दागेस्तान एयरपोर्ट पर जा पहुंचे।
वेबसाइट फ़्लाइट राडार ने बताया कि तेल अवीव से रेड विंग्स की एक उड़ान शाम 7:00 बजे मखाचकाला एयरपोर्ट पर उतरी थी। स्वतंत्र रूसी मीडिया आउटलेट सोता ने कहा कि यह एक ट्रांजिट उड़ान थी जो दो घंटे बाद मास्को के लिए फिर से उड़ान भरने वाली थी।
दागेस्तान रूस में एक मुस्लिम-बहुल राज्य है। यहां यहूदी समुदाय बहुत कम संख्या में है जो ज्यादातर अजरबैजान की सीमा के पास डर्बेंट में रहता है। इजराइलियों को अक्सर उनके खिलाफ हमले के डर से दागेस्तानी सीमा क्रॉसिंग पर सामान्य यात्री आबादी से अलग रखा जाता है।
दुनिया से और खबरें
एक बयान में, प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने रविवार शाम को कहा कि "इजराइल को उम्मीद है कि रूसी अधिकारी सभी इजराइली नागरिकों और सभी यहूदियों की रक्षा करेंगे, और दंगाइयों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेंगे और यहूदियों और इजराइलियों के खिलाफ हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें