इस तरह की चर्चाओं के बीच कि बग़ावत जैसी स्थितियों के कारण ही भाजपा की चौथी सूची में शिवराज सिंह और उनके ‘दागी’ मंत्रियों को भी शामिल करना पड़ा अब फ़ोकस इस सवाल पर केंद्रित है कि मध्यप्रदेश में जीत किस पार्टी की होने जा रही है ? तीन सूचियों में 79 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद शिवराज को भी टिकट देने का फ़ैसला निश्चित ही पहली लिस्ट के भारी भरकम नामों (सात सांसदों और एक पार्टी महासचिव) की राजनीतिक हैसियत को भी प्रभावित करने वाला है। दूसरी ओर, ज्योतिरादित्य की बग़ावत के बाद से नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस में किसी तरह का तनाव नहीं बचा है। आलाकमान (राहुल गांधी) की मंशा की जाने बग़ैर ही कमलनाथ ने काफ़ी पहले से ख़ुद को ‘भावी मुख्यमंत्री’ घोषित कर रखा है।
क्या शिवराज को टिकट कांग्रेस की ही ज़्यादा मदद नहीं करेगा?
- विश्लेषण
- |
- |
- 30 Oct, 2023
मध्य प्रदेश चुनाव में क्या चल रहा है? देश के वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने इस लेख में मध्य प्रदेश की चुनावी परिस्थितियों का आकलन किया है। एक तरफ तो वो कह रहे हैं कि भाजपा ने शिवराज को मैदान में उतारकर एक तरह से कांग्रेस की मदद कर दी है। दूसरी तरफ वो कांग्रेस के हालात को देखकर भी चिंतित नजर आते हैं। गर्ग साहब कह रहे हैं कि पहले तो एमपी में भी कांग्रेस कर्नाटक की तरह जीत रही थी लेकिन अब सिर्फ जीत रही है। यानी कुछ न कुछ गड़बड़ है।
