हमास युद्धविराम बढ़ाने पर राजी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सकारात्मक रुख दिखाया है। लेकिन अभी दोनों पक्षों की ओर से औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। अल जजीरा चैनल के मुताबिक मिस्र, कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका चार दिवसीय संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। गजा में इजराइली सेना को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा- "हमें कोई नहीं रोक सकता।'' हालांकि नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा है कि वह हर 10 बंदियों की रिहाई के बदले युद्धविराम को एक दिन के लिए बढ़ा सकते हैं। यानी हमास जब तक रोजाना दस बंधक छोड़ता रहेगा, इजराइल युद्धविराम बढ़ाता रहेगा।