गजा में जिन्दगी लौट रही है तो वेस्ट बैंक इलाके में जेनिन में इजराइल फौज और हमास लड़ाकों के बीच झड़प की सूचनाएं हैं। दूसरी तरफ इजराइल और हमास युद्धविराम को आगे बढ़ाने पर बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को विस्तारित युद्धविराम का आखिरी दिन है। हालांकि मिश्र (इजिप्ट) की मीडिया का कहना है कि युद्धविराम बढ़ गया है।