जेल में बंद ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया है। नरगिस उस ईरान की जेल में बंद हैं जहाँ हिजाब नहीं पहनने पर भी मोरलिटी पुलिस यानी 'नैतिकता बघारने वाली पुलिस' सजा दे देती है! ऐसी सजा जिसमें महिलाओं की मौत तक हो गई है। इसी ईरान में महिलाओं के अधिकारों की पैरवी करने वाली नरगिस मोहम्मदी जेल में बंद हैं। उन्होंने उत्पीड़न से तंग आकर देश नहीं छोड़ा। जेल में भी वह अपना वही काम करना जारी रखे हुए हैं।