ईरान में आम लोगों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल 23 साल के युवक को मशहद में कल सोमवार को सार्वजनिक रूप से फांसी दी गई। हालांकि इससे पहले भी एक प्रदर्शनकारी को फांसी दी गई थी लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया गया था। ईरान में चल रहे उत्पीड़न के खिलाफ दुनिया के तमाम देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं। उन देशों में रह रहे ईरानी नागरिक उन देशों से अपने-अपने राजदूत को वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं।