loader

ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त: रिपोर्ट

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रायटर्स ने यह ख़बर दी है। उस विमान में राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री भी थे। हेलीकॉप्टर रविवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह घने कोहरे के बीच पहाड़ी इलाके को पार कर रहा था। बचावकर्मी घटना स्थल की ओर बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ख़राब मौसम की वजह से बचाव दल को घटना स्थल पर पहुँचने में दिक्कतें आ रही हैं।

पहले यह बताया गया था कि हेलीकॉप्टर ने 'हार्ड लैंडिंग' की थी, लेकिन ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अब रिपोर्ट दी है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और संभावित घायलों या नुक़सान के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह घटना कथित तौर पर क्षेत्र में घने कोहरे के कारण हुई।

ख़ास ख़बरें

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की ज़िंदगी हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद खतरे में है। रिपोर्ट के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, 'हम अभी भी आशान्वित हैं लेकिन दुर्घटनास्थल से आ रही जानकारी बहुत चिंताजनक है।'

आईआरएनए ने बताया कि खराब मौसम से राहत व बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। ईरान की सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ ने सेना और विशिष्ट रिवोल्यूशनरी गार्ड के सभी संसाधनों को खोज और बचाव कार्यों में इस्तेमाल करने का आदेश दिया।

प्रेस टीवी के अनुसार, ईरान के गृहमंत्री अहमद वाहिदी ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तेहरान से लगभग 600 किमी दूर पूर्वी अजरबैजान में जोल्फा में हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी। इस काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो पर अन्य मंत्री और अधिकारी सवार थे और वे सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंच गए।
दुनिया से और ख़बरें

आईआरएनए ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी और अंगरक्षक, हेलीकॉप्टर में रईसी के साथ यात्रा कर रहे थे।

देशभर में रईसी के लिए हो रही प्रार्थनाओं को दिखाने के लिए सरकारी टीवी ने अपने सभी नियमित कार्यक्रमों को रोक दिया और स्क्रीन के एक कोने में घने कोहरे में पहाड़ी इलाके में पैदल तैनात बचाव टीमों की लाइव कवरेज दिखाई गई।

63 वर्षीय रईसी को 2021 में राष्ट्रपति चुना गया था, और पद संभालने के बाद से उन्होंने मोरलिटी लॉ यानी नैतिकता बघारने वाले कानूनों को कड़ा करने का आदेश दिया। उन्होने सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर सख्ती से कार्रवाई की।

ख़ास ख़बरें

बता दें कि ईरान में दोहरी राजनीतिक व्यवस्था है। सरकार के प्रमुख राष्ट्रपति होते हैं, लेकिन देश के सर्वोच्च नेता धार्मिक प्रमुख होते हैं और सभी प्रमुख नीतियों पर अंतिम निर्णय उनका ही होता है। रईसी राष्ट्रपति हैं। लेकिन सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई हैं। रईसी को खामेनेई के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है। उन्होंने रईसी की मुख्य नीतियों का पुरजोर समर्थन किया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें