ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। रायटर्स ने यह ख़बर दी है। उस विमान में राष्ट्रपति रईसी के साथ विदेश मंत्री भी थे। हेलीकॉप्टर रविवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह घने कोहरे के बीच पहाड़ी इलाके को पार कर रहा था। बचावकर्मी घटना स्थल की ओर बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ख़राब मौसम की वजह से बचाव दल को घटना स्थल पर पहुँचने में दिक्कतें आ रही हैं।