इज़राइल और हमास के बीच वार्ता को लेकर आ रही रिपोर्टों के बीच अब संघर्षविराम समझौते के क़रीब पहुँचने का दावा किया गया है। हमास के ही एक प्रमुख नेता ने इसकी घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसके संकेत दिए हैं।
इज़राइल से युद्धविराम पर समझौते के करीब- हमास; बाइडेन का भी इशारा
- दुनिया
- |
- |
- 21 Nov, 2023
क्या जल्द ही इज़राइल और हमास के बीच संघर्षविराम समझौता होने वाला है? जानिए, हमास नेता ने क्या दावा किया और अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या संकेत दिए हैं।

टाइम्स ऑफ़ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार हमास पोलित ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानियेह का दावा है कि ग़ज़ा में युद्ध के बीच इजराइल और हमास युद्धविराम पर एक समझौते के क़रीब हैं। टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में दोहा में रहने वाले हनीयेह का कहना है कि हमास ने कतर और अन्य मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालाँकि, उन्होंने इस बारे में आगे विस्तार से नहीं बताया कि आख़िर यह समझौता किस तरह का है। उसमें बंधकों को लेकर भी ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है।