इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कुचलने और बर्बाद करने की कसम खाते हुए कहा कि हमास का हर सदस्य अब एक मृत व्यक्ति है। बुधवार देर रात को टेलीविजन पर अपने संबोधन में नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने युवा महिलाओं के साथ रेप किया, लड़कों और लड़कियों को गोली मार दी। हमने लड़कों और लड़कियों के शव देखे, जिनके सिर में गोली मारी गई थी। पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया। युवा महिलाएं जिनके साथ रेप किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। सैनिकों के सिर काटे गए।'' हमास ने इन तमाम आरोपों का खंडन किया। उसने कहा कि हमले में इजराइली नागरिक मारे गए हैं। लेकिन न तो किसी महिला का रेप किया गया और न ही सिर काटे गए हैं। अल जजीरा के मुताबिक अमेरिकी मीडिया ने पहले खबर दी थी कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सिर काटे जाने वाली सूचना पर बयान दिया था लेकिन बाद में उस बयान को वापस ले लिया गया। हमास-इजराइल युद्ध को गुरुवार को छठा दिन है।
हमास-इजराइल युद्धः नेतन्याहू ने कहा- हमास को बर्बाद करने की कसम लेता हूं
- दुनिया
- |
- |
- 12 Oct, 2023
- युद्ध का छठा दिन
- ग़ज़ा में इजराइली बमबारी में 1200 मारे गए
- ग़ज़ा में इजराइली बमबारी में 5600 घायल
- ग़ज़ा में 350,000 लोग बमबारी में बेघर
- इजराइल में 1200 लोग मारे गए, जिनमें विदेशी भी शामिल
- ईरान के पीएम रईसी और सऊदी प्रिंस सलमान ने युद्ध पर पहली बार बात की
- इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास को कुचलने की धमकी दी
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करेगा
