जर्मनी के स्वतंत्र राज्य किंगडम ऑफ़ बावरिया में फ्रेडरिक नाम के शख़्स की जिंदगी कोई बहुत अच्छी नहीं थी। जीवन यापन का संघर्ष काफी लंबा और कठिन था। फिर एक दिन उसने तय किया कि उसे अमेरिका जाकर अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। इसके दो फायदे थे।