कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स (सीपीजे) ने गजा में पत्रकारों के मारे जाने के नवीनतम आंकड़ों में कहा है कि कम से कम 24 पत्रकार अभी तक मौत की आगोश में जा चुके हैं। बुधवार को अल जजीरा के अरबी ब्यूरो चीफ वाएल दाहदोह के पूरे परिवार को गजा में टारगेट करके मारा गया। लेकिन इन मौतों को पत्रकारों की मौत में शामिल नहीं किया गया है।
गजा में आब तक 24 पत्रकार रिपोर्टिंग करते हुए मारे गए, कई जख्मी
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
गजा में एक तरफ बेगुनाह बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग मारे जा रहे हैं तो पत्रकार भी बड़ी तादाद में निशाना बन रहे हैं। मीडिया की आजादी को समर्पित संस्थाओं का कहना है कि गजा में अभी तक 24 पत्रकार रिपोर्टिंग करते हुए मारे गए।
