व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव घोषित की गई हैं। उनमें हल्के लक्षण दिख रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन का टेस्ट नेगेटिव आया है। बाइडेन की 72 वर्षीय पत्नी को आखिरी बार पिछले साल अगस्त में कोविड हुआ था, जबकि राष्ट्रपति, जो अब 80 वर्ष के हैं, आखिरी बार जुलाई 2022 में कोविड पीड़ित घोषित किए गए थे।