रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा कि वह निराश हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह "उनसे मिलने जा रहे हैं।" बाइडेन ने डेलावेयर में इस टिप्पणी को आगे न बढ़ाते हुए पत्रकारों से बातचीत में बस यही एक लाइन कही।