दुनिया के महान शतरंज (चेस) खिलाड़ी और पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन गैरी कास्परोव ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर तीखी हमला बोला है। इस रूसी मानवाधिकार कार्यकर्ता ने सभी वर्ल्ड पावर्स से यूक्रेन पर हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ एक कठोर फौजी कार्रवाई और आर्थिक रणनीति अपनाने का आग्रह किया।



अमेरिकी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कास्परोव ने पश्चिमी देशों से मास्को से अपने राजदूतों को वापस बुलाने, रूस को ग्लोबल पुलिस एजेंसी इंटरपोल से बाहर निकालने और यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने का आह्वान किया।