क्या डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस अमेरिकी नागरिक नहीं हैं? यह सवाल सुनकर आप चौंक जायेंगे। लेकिन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस की नागरिकता को ही मुद्दा बना दिया है और चुनाव लड़ने की उनकी योग्यता पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

उनके तर्क को अमेरिकी संविधान विशेषज्ञों ने सिरे से खारिज कर दिया है और विरोधियों ने उन पर नस्लीय भेदभाव से प्रेरित होकर भारतीय मूल की इस नेता की योग्यता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है। यह तो साफ़ है कि अमेरिका में नस्लीय मुद्दा गहरे तक पैठा हुआ है हर चुनाव में यह जिन्न की तरह बाहर निकलता है।