अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क और विवेक रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने एक बयान में कहा, "एक साथ मिलकर, ये दो अद्भुत अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, अतिरिक्त नियमों को कम करने, फिजूल खर्चों में कटौती करने और संघीय एजेंसियों का पुनर्गठन करने का रास्ता साफ करेंगे - जो 'अमेरिका बचाओ' आंदोलन  (Save America' Movement) के लिए आवश्यक है।" .