डोनाल्ड ट्रंप ने जो वादा किया उसे पूरा कर दिखाया। द व्हाइट हाउस ने एक पोस्ट में यह लिखा है। इसकी यह पोस्ट अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई और उनको निर्वासित करने को लेकर है। इसमें कहा गया है कि डिपोर्टेशन यानी निर्वासन की कार्रवाई शुरू हो गयी है और यह दुनिया के लिए कड़ा संदेश है। डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने से पहले से ही कथित अवैध अप्रवासियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने का वादा करते रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के तीन दिनों के भीतर ही उन्होंने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। ट्रंप की इस कार्रवाई की जद में क़रीब 18-20 हज़ार भारतीय भी आएँगे क्योंकि ये कथित रूप से वैध दस्तावेजों के बिना ही अमेरिका में रह रहे हैं।