पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 14 हज़ार करोड़ के घोटाले के मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी की मुसीबतों में इजाफा हो गया है। डोमिनिका की सरकार ने उसे अवैध अप्रवासी घोषित कर दिया है। चोकसी को कुछ दिन पहले डोमिनिका में रात के वक़्त तब गिरफ़्तार किया गया था, जब वह क्यूबा भागने की कोशिश कर रहा था। वह एंटीगुआ और बरबुड़ा से ग़ायब हो गया था और पुलिस जोर-शोर से उसकी तलाश में लगी हुई थी।