पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अमेरिका में रह रही बेटी सीरत कौर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा धमकी भरे कॉल किये जा रहे हैं। भगवंत मान की पूर्व पत्नी इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल और बेटी सीरत कौर (21) तथा बेटा दिलशान (18) के साथ अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने पोस्ट साझा करके घटना की पुष्टि की।
भगवंत मान की बेटी और परिवार को खालिस्तान समर्थकों की धमकी
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
सीरत कौर को यह फोन पंजाब सरकार की अमृतपाल पर शुरू की गई कार्रवाई के बाद आए हैं। पटियाला के एक वकील ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि कुछ खालिस्तान समर्थक तत्वों ने सीरत कौर को फोन किया और अपशब्द कहे।
