ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हुआ तो क्या, वहाँ फिर से सख़्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है। आपस में मिलने-जुलने पर रोक, सार्वजनिक जगहों पर छह से ज़्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी होगी। बार, पब और कैफ़े भी बंद होंगे। यह इसलिए कि वहाँ कोरोना संक्रमण काफ़ी तेज़ी से फैलने लगा है। कुछ क्षेत्रों में तो कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हर हफ़्ते दोगुनी होने लगी है। इसी बीच इस आशंका से चिंता बढ़ी है कि कोरोना वायरस 'नये रूप' में दिखा है।
मीडिया रिपोर्टों में ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। एएफ़पी की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने कहा है कि वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड के दक्षिण में वायरस के एक 'नए प्रकार' की पहचान की है जिससे संक्रमण अपेक्षाकृत काफ़ी तेज़ी से फैल सकता है।