ब्रिटेन में मिले नये क़िस्म के कोरोना का खौफ़ अभी कम हुआ भी नहीं है कि एक और क़िस्म का कोरोना पाया गया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने कहा है कि वायरस का यह नया प्रकार दक्षिण अफ़्रीका से जुड़ा है। इसके बाद गुरुवार को ब्रिटेन ने दक्षिण अफ़्रीका से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी। यह इसलिए कि ब्रिटेन मानता है कि नये क़िस्म का कोरोना संक्रमण जिस व्यक्ति में मिला है वह दक्षिण अफ़्रीका में मिले नये क़िस्म के कोरोना से मेल खाता है।