क्लाइमेट चेंज का असर साफ-साफ दिखने लगा है। ब्रिटेन को एक और लू ने अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार और शनिवार तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे एम्बर मौसम की चेतावनी (लाल के बाद दूसरी सबसे गंभीर) और कुछ क्षेत्रों में पानी के ज्यादा इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हालांकि मौजूदा गर्मी की लहर जुलाई की तुलना में हल्की है, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चला गया था। मौजूदा जबरदस्त गर्मी और सूखा ग्रेट ब्रिटेन में अभूतपूर्व है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि ऐसी गर्मी कभी नहीं आई। व्हेल निवासी रेयान ने हाइड पार्क में कबूतरों को खाना खिलाते हुए कहा, मैंने पहले कभी इस तरह की गर्मी नहीं देखी।