The israeli regime just bombed the third floor of Al Rantisi Children's Hospital in Al Naser neighbourhood in #Gaza City | @AliAbunimah pic.twitter.com/tDOiS6xOO1
— Sarah Wilkinson (@swilkinsonbc) November 6, 2023
गजा को दो हिस्सों में बांटने का दावा, यूएस ने परमाणु पनडुब्बी तैनात की
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने कहा है कि उसने गजा पर अब बमबारी और तेज कर दी है। उसकी सेना शहर में घुस चुकी हैं और सेना ने गजा पट्टी को दो भागों में बांट दिया है। इसी दौरान अमेरिका ने अपनी परमाणु पनडुब्बी भी इलाके में भेजी है। इसे कहां तैनात किया गया है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यूएस ने कहा कि ईरान से इजराइल पर हमले की आशंका के मद्देनजर ऐसा किया गया है।

गजा की यह फोटो एक ट्विटर यूजर ने डाली है। जिसने अपना नाम भी लिखा है।