उत्तरी चीन के अस्पताल इस समय रहस्यमय निमोनिया से पीड़ित हजारों बच्चों से भर गए हैं। चीन अभी भी कोविड-19 महामारी के विनाशकारी प्रभाव से उबर रहा है। लेकिन लग रहा है कि एक और संभावित हेल्थ इमरजेंसी आ गई है। रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप स्कूलों में ज्यादा है। इस बीमारी को लेकर दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता में पड़ गए हैं।