रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में आज तड़के रूसी दूतावास के गेट से एक शख्स ने अपनी कार टकरा दी। ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी।




फायर ब्रिगेड के आने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कार का अगला हिस्सा आग की लपटों में दिखाई दे रहा था। कार गेट में फंसी हुई थी। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह हादसा था या जानबूझकर गुस्से में टक्कर मारी गई।


हाल के हफ्तों के दौरान, यूरोप में तमाम जगहों पर कई रूसी दूतावासों को नाराज प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है। लोग यूक्रेन में रूसी फौज के नरसंहार से नाराज हैं।