दुनिया भर की तरह कनाडा में भी कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पत्नी सोफी का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। ट्रुडो के सलाहकार कैमरून अहमद ने कहा है कि डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाहों को ध्यान में रखते हुए सोफी को 14 दिन के लिये अलग रखा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जिनसे हालिया समय में सोफी मिली थीं। अहमद ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री में इस वायरस के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर है।