कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी भीड़ द्वारा हिंदू भक्तों पर हमले के बाद राजिंदर प्रसाद नाम के एक हिंदू पुजारी को "हिंसक बयानबाजी" करने और "उनकी विवादास्पद भागीदारी" के लिए निलंबित कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी” हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंचे थे।
कनाडा हिंदू मंदिर का पुजारी 'हिंसक बयानबाजी' पर सस्पेंड, मेयर नाराज
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी। इस दौरान मंदिर के एक पुजारी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पुजारी हिंदुओं को भड़काने के लिए हिंसक बयानबाजी कर रहा है। अब कनाडा हिंदू मंदिर की कमेटी ने उस पुजारी को सस्पेंड कर दिया है। ब्रैम्पटन के मेयर इस घटना पर नाराज हैं। उनका कहना है कि कनाडा के सिख-हिंदू मिलकर रहना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं।
