कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में खालिस्तानी भीड़ द्वारा हिंदू भक्तों पर हमले के बाद राजिंदर प्रसाद नाम के एक हिंदू पुजारी को "हिंसक बयानबाजी" करने और "उनकी विवादास्पद भागीदारी" के लिए निलंबित कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी” हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंचे थे।