काबुल में एक बार फिर जोरदार बम धमाका हुआ है। इसमें अब तक 19 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है और 27 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ ने बताया कि कज एजुकेशनल सेंटर पर यह बम धमाका उस वक्त हुआ जब यहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने के लिए आए थे। कज एजुकेशनल सेंटर यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा करवाता है। बम धमाके को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।
काबुल में फिर बम धमाका, 19 की मौत, कई घायल
- दुनिया
- |
- 30 Sep, 2022
अफगानिस्तान के शिया और हजारा बहुल इलाके लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं और बड़ी संख्या में इस समुदाय के लोगों को आत्मघाती बम हमलों में अपनी जान गंवानी पड़ी है।

बम धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। धमाके के बाद लोग बदहवास होकर अपनों को ढूंढ रहे थे। हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।