काबुल में एक बार फिर जोरदार बम धमाका हुआ है। इसमें अब तक 19 छात्र-छात्राओं की मौत हो गई है और 27 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज़ ने बताया कि कज एजुकेशनल सेंटर पर यह बम धमाका उस वक्त हुआ जब यहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने के लिए आए थे। कज एजुकेशनल सेंटर यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा करवाता है। बम धमाके को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।