जैव हथियार संधि के सख़्ती से पालन और इसके तहत एक कड़ी अंतरराष्ट्रीय निगरानी व जाँच व्यवस्था बनाने की भारत ने काफी अहम माँग की है। चीन के ऊहान से निकले कोविड-19 वायरस द्वारा दुनिया भर में कोहराम मचाने के मद्देनज़र भारत की यह माँग काफी सामयिक है और ख़ास कर चीन के राजनयिक हलक़ों के कान खड़े करने वाली है।
कोरोना पर ऊहान में जाँच हो? जैव हथियार संधि होती तो चीन की पोल खुल जाती?
- दुनिया
- |
- |
- 29 Mar, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण फैलने और चीन के प्रयोगशाला में उसके बनाए जाने के आरोप के बाद जैव हथियार संधि की ज़रूरत पहले से अधिक महसूस की जा रही है।