इज़रायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू मुश्किलों में घिरे हुए हैं क्योंकि उनके विरोधी दल उनके ख़िलाफ़ गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। नेतन्याहू इस पद पर पिछले 12 साल से काबिज हैं और वह सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले नेता हैं। दूसरी ओर, इसाक हर्ज़ोग इज़रायल के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। वह देश के 11 वें राष्ट्रपति हैं और लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। 60 साल के हर्ज़ोग 9 जुलाई को पद संभालेंगे।
इज़रायल: मुश्किल में नेतन्याहू की सरकार, इसाक हर्ज़ोग बने नए राष्ट्रपति
- दुनिया
- |
- |
- 2 Jun, 2021
देश के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू भी मुश्किलों में घिरे हुए हैं क्योंकि उनके विरोधी दल उनके ख़िलाफ़ गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

नेतन्याहू के ख़िलाफ़ नफ्ताली बेनैट के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशों को ताक़त मिली है। बेनैट की यामीना पार्टी के पास 6 सीटें हैं जबकि यायर लापिडो की यश अतिदी के पास 11 सीटें हैं। लापिडो वहां के मशहूर पत्रकार रहे हैं।
120 सदस्यों वाली इज़रायली संसद में यश अतिदी की पार्टी के पास दूसरे नंबर पर सबसे ज़्यादा सांसद हैं। इनके गठबंधन में कुछ और दल भी शामिल हैं।