बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को एक धमाके में कम से कम 15 लोग मारे गए और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं। सात मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ। विस्फोट की वजह का पता तुरंत नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि जिस इमारत में धमाका हुआ वहाँ अवैध तरीक़े से कुछ रसायन रखा गया था और धमाका इस वजह से भी हुआ हो सकता है।
ढाका में धमाके से 15 की मौत, 100 से ज़्यादा घायल
- दुनिया
- |
- |
- 7 Mar, 2023
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में विस्फोट हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों के हताहत हुए हैं। जानिए क्या है धमाके की वजह।

सोशल मीडिया पर आई तसवीरों में देखा जा सकता है कि इमारत के कुछ हिस्से ढह गए हैं और राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहा है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीडीन्यूज24 समाचार पोर्टल ने दमकल सेवा नियंत्रण कक्ष के हवाले से ख़बर दी है कि शाम को विस्फोट के बाद कई दमकल गाड़ियों को मौक़े पर भेजा गया।