भारत में जिस डेल्टा वैरिएंट को तबाही मचाने के लिए ज़िम्मेदार माना गया उसी डेल्टा वैरिएंट के कारण ऑस्ट्रेलिया में अब ख़तरे की घंटी बजती लग रही है! डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ने के कारण क़रीब 70 फ़ीसदी ऑस्ट्रेलियाई लोग किसी न किसी तरह के कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं।
भारत में तबाही लाने वाले डेल्टा वैरिएंट से 70% ऑस्ट्रेलिया में 'लॉकडाउन'
- दुनिया
- |
- 28 Jun, 2021
डेल्टा वैरिएंट के कारण ऑस्ट्रेलिया में अब ख़तरे की घंटी बजती लग रही है! इसके मामले बढ़ने के कारण क़रीब 70 फ़ीसदी ऑस्ट्रेलियाई लोग किसी न किसी तरह के कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं।

कोरोना का यह डेल्टा वैरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था। पहले इसे इसके वैज्ञानिक नाम बी.1.617.2 वैरिएंट से ही बुलाया जा रहा था लेकिन बाद में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नामकरण डेल्टा किया। अब तक कई देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले आ चुके हैं। यूरोप के कई देशों में भी इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। हाल ही एक रिपोर्ट में तो यह कहा गया कि इंग्लैंड में नये आने वाले संक्रमण के मामलों में से 90 फ़ीसदी डेल्टा वैरिएंट के थे। अमेरिका में भी डेल्टा वैरिएंट को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।