अमेरिका के ओहयो राज्य में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस की जमकर आलोचना हो रही है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि उस व्यक्ति की मौत तब हो गई जब स्थानीय पुलिस द्वारा उसे जमीन पर गिराकर काबू करने का प्रयास किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी पुलिस द्वारा उसकी गर्दन पर घुटने टेकने के कुछ देर बाद उस अश्वेत व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की यादें ताजा हो गई हैं।
ओहियो पुलिस डिपार्टमेंट ने पुलिसकर्मियों के शरीर पर लगे रहने वाले कैमरे की फुटेज जारी की है। जिसमें पुलिसकर्मियों को 53 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति फ्रैंक टायसन को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है।
फ्रैंक टायसन पर बीते 18 अप्रैल को एक कार दुर्घटना में शामिल होने का आरोप था। उस दुर्घटना के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया था।
इस वीडियो में दिखता है कि गिरफ्तारी के बाद फ्रैंक टायसन को पुलिसकर्मी ने जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन को घुटने से जकड़ लिया था, इस दौरान उसे हथकड़िया लगाई गई।
पुलिस द्वारा यह कार्रवाई करने के दौरान वह बार-बार कहता रहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है। इसके बावजूद पुलिस ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। इसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 18 अप्रैल की बताई जा रही है। टायसन की गाड़ी बिजली के एक खंबे से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था। पुलिस को किसी ने जानकारी दी की गाड़ी का ड्राईवर पास के एक क्लब में मौजूद है।
वीडियो में दिखता है कि वहां पहुंचकर पुलिस ने जैसे ही उसके पकड़ने की कोशिश की वह चिल्लाने लगता है, 'वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं, शेरिफ को बुलाओ।
पकड़ने की कोशिश में पुलिसकर्मी टायसन को जमीन पर गिरा देते हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उसकी पीठ पर बैठकर उसकी गर्दन के पास अपनी घुटना रखे हुए वीडियो में दिखता है।
इस वीडियो में दिखता है कि पुलिस द्वारा उसे गिराये जाने के बाद टायसन बार-बार कहता है कि 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। वह कहता है कि मैंअपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहा। पुलिसकर्मी उस पर चिल्लाता है हुए कहता है कि शांत हो जाओ तुम ठीक हो। कुछ देर बाद टायसन की आवाज आनी बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसकी सांसें चेक करते हैं।
इस वीडियो में दिखता है कि पुलिस द्वारा उसे गिराये जाने के बाद टायसन बार-बार कहता है कि 'मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। वह कहता है कि मैंअपनी गर्दन नहीं घुमा पा रहा। पुलिसकर्मी उस पर चिल्लाता है हुए कहता है कि शांत हो जाओ तुम ठीक हो। कुछ देर बाद टायसन की आवाज आनी बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिसकर्मी उसकी सांसें चेक करते हैं।
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अधिकारियों ने टायसन को हथकड़ी लगाने के आठ मिनट बाद, हथकड़ी हटा दी और सीपीआर शुरू कर दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि इसके बाद पैरामेडिक्स घटनास्थल पर पहुंचते हैं और टायसन को स्ट्रेचर पर बार से बाहर एंबुलेंस में ले जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टायसन की एक स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसकी मौत का आधिकारिक कारण अभी सामने नहीं आया है।
अपनी राय बतायें