क्या अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा के एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है जब इसलामिक स्टेट खुरासान तालिबान निज़ाम को इनकार कर उसे 'ग़ैर इसलामी' और 'अमेरिकी एजेंट' क़रार दे और उस पर हमले करे?
अफ़ग़ानिस्तान में 'जिहादी आतंकवाद' के नए युग की शुरुआत?
- दुनिया
- |
- |
- 31 Oct, 2021

काबुल हवाई अड्डे पर हुए धमाकों से यह संकेत मिलता है कि इसलामिक स्टेट अब वहां पहले से अधिक मजबूती से उभर कर आ सकती है और तालिबान के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हिंसा फैला सकती है। पढ़ें, प्रमोद मल्लिक का यह लेख।
क्या गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए धमाकों और गोलीबारी को इसकी शुरुआत माना जा सकता है?
क्या इसलामिक स्टेट अफ़ग़ानिस्तान में इतना मजबूत है कि वह इस सुरक्षित इलाक़े में इस तरह के बड़े हमले को अंज़ाम दे सके?