ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे, यूरोप और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर दुनिया भर की उड़ानों पर पड़ा है। इस वजह से बीते शुक्रवार से सोमवार तक 11,500 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है।
इसके अलावा हजारों फ्लाइट की उड़ान में देरी भी हुई है। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को लेकर लोग बड़े पैमाने पर घूमने के लिए निकलने वाले थे लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे की वजह से उन्हें निराशा हाथ लगी है।
कोरोना संक्रमित होने की वजह से कई एयरलाइंस के पास स्टाफ़ की भी खासी कमी हो गई है।