मतदान के एक दिन पहले तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल एआईएडीएमके ने धांधली का आरोप लगा कर पाँच सीटों पर चुनाव टालने की माँग की है। पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी में कोलातुर, चेपक, कटपदी, तिरुवन्नमलाई, और त्रिची पश्चिम पर अभी चुनाव नहीं कराने को कहा है। मंगलवार को तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर मतदान हैं। इसके अलावा केरल विधानसभा की सभी 140 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
तमिलनाडु, केरल व पुडुचेरी में किस करवट ऊँट बैठेगा?
- देश
- |
- 5 Apr, 2021
मंगलवार को तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर मतदान हैं। इसके अलावा केरल विधानसभा की सभी 140 और पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसके अलावा असम के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान भी मंगलवार को ही होगा, जिसमें 40 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 27 मार्च को पहले चरण में 47 और 31 मार्च को दूसरे चरण में 39 सीटों पर मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान भी मंगलवार को ही होगा, जिसमें 31 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। ये विधानसभा सीटें हुगली, हावड़ा और दक्षिण चौबीस परगना इलाक़ों में हैं। पश्चिम बंगाल में इसके अलावा और पाँच चरण का मतदान होना है।