कनाडा मामले में अमेरिकी अख़बार ने सनसनीखेज खबर दी है । निझ्झर की हत्या का मामला काफी चिंताजनक मोड़ ले रहा है । अखबार ने अमित शाह का नाम भी लिया है । हालाँकि मोदी सरकार ने कनाडा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है लेकिन अमेरिका भारत पर दबाव डाल रहा है कि वो कनाडा की सरकार से जाँच में सहयोग करे ? आशुतोषने पूरे मामले में आईबी में स्पेशल डायरेक्टर रहे और देश के जाने माने पुलिस अधिकारी यशोवर्धन आजाद से बात की ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।