राममंदिर उद्घाटन में जाने से सोनिया का इंकार । क्या ये कांग्रेस को बहुत नुक़सान करेगा ? क्या मुस्लिमों ने मुक़दमा लड़ कोई गलती की ? अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे सुधींद्र कुलकर्णी बीजेपी से लंबे समय तक जुड़े रहे । वो अब मोदी के आलोचक माने जाते हैं । आशुतोष ने उनसे राममंदिर और कांग्रेस के निमंत्रण इंकार पर लंबी बात की । वो क्यों कहते हैं कि कांग्रेस ने बड़ी गलती की है न जाकर ? उन्होंने एक अलग ही दलील दी है ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।