अजित पवार ने बड़ा धमाका किया है । एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि 2019 में महाराष्ट्र में सरकार बनाने की मीटिंग में गौतम अड़ानी भी मौजूद थे । अजित का दावा है कि इस बैठक में शरद पवार थे । इस मीटिंग के बाद ही सुबह अचानक देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार को शपथ दिलाई गई थी । आशुतोष के साथ चर्चा में में सुधीर सूर्यवंशी, शीतल सिंह, विनोद अग्निहोत्री, महमूद आबिदी
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।