2024 चुनाव बीजेपी के लिये बेहद अहम है । मोदी किसी भी हाल में ये चुनाव हारना नहीं चाहेंगे । लेकिन इंडिया गठबंधन की एकजुटता, दस साल की एंटी इंकमबेंसी और जाति जनगणना की माँग से बीजेपी की जीत पर संदेह के पैदा हो गया है । इसकी काट के लिये आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चला बड़ा दांव । जाति आधारित आरक्षण का किया पहली बार खुल कर समर्थन । आशुतोष ने की नीलांजन मुखोपाध्याय और विजय त्रिवेदी के साथ चर्चा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।