14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस मनाने का फ़ैसला। विभाजन की त्रासदी को याद करने की कोशिश या फिर गहरी राजनीति ? आशुतोष के साथ चर्चा में प्रो आदित्य मुखर्जी और प्रो अपूर्व आनंद
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।