देश आज 75वाँ स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। लाल क़िले पर ओलंपिक में हीरो रहे एथलीटों को ख़ास तौर से आमंत्रित किया गया। इस बार यह पहली बार समारोह स्थल पर ऊपर से हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। लाल क़िले पर ओलंपिक में हीरो रहे एथलीटों को ख़ास तौर से आमंत्रित किया गया है। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।