दीवाली पर पटाखे फोड़ना शास्त्रों में लिखा है क्या? यह सवाल पूछना आईपीएस अफसर डी रूपा को भारी पड़ गया? या उनपर सवाल उठाना ट्विटर हैंडल TrueIndology को? क्यों खड़ा हुआ है डी रूपा पर विवाद? आलोक अड्डा में हर्षवर्धन त्रिपाठी, शीतल पी सिंह और आशुतोष के साथ आलोक जोशी की चर्चा।