मुसलमानों के ख़िलाफ़ अजीबोग़रीब बयान क्यों? बीजेपी के किसी नेता ने विरोध-प्रदर्शन में मारे गए मुसलमानों के बारे में उपद्रवी तो किसी ने देशद्रोही क्यों कहा? क्या प्रदर्शन करने वाले सभी उपद्रवी थे? देखिए आशुतोष की बात।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।