राजस्थान में फिर सांप्रदायिक तनाव । दो समुदायों ने की पत्थरबाज़ी । महीने भर में आठवाँ वाक़या । कहीं बुलडोज़र चल रहे हैं तो कही मुग़ल शासकों के नाम पर सड़क बदलने की राजनीति चल रही है । कुतुब मीनार और ताजमहल के नाम बदलने की क़वायद जारी है ? सांप्रदायिक तनाव क्या किसी बड़े संकट की आहट है ? आशुतोष के साथ चर्चा में अपूर्वानंद, राहुल देव, हरि कुमार और विकास नारायण राय ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।