अडानी पर हिंडनबर्ग के गंभीर आरोप । अडानी के जवाब पर हिंडनबर्ग ने कहा कि तिरंगे में लिपट कर सुनियोजित तरीक़े से अडानी ने की लूट । इस मामले में आम आदमी पार्टी और KCR की BRS ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया । आप सांसद संजय सिंह ने पीएम को चिट्ठी लिख जाँच की माँग की है ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।