गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई । पौने दो सौ से ज़्यादा लोगों को बचा लिया गया । अब तक नौ लोग गिरफ़्तार किये गये । लेकिन एक भी बड़ा आदमी नहीं पकड़ा गया ? असली गुनहगार क्या कभी गिरफ़्त में आयेंगे ? आशुतोष के साथ चर्चा प्रशांत गढवी, सबा नकवी, संजीव पांचोली, रोहन गुप्ता और जगदीश मेहता ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।