पूर्व IAS, IPS अफ़सर बोले- कृषि क़ानून असंवैधानिक
- वीडियो
- |
- |
- 17 Dec, 2020
देश की केंद्रीय और राज्यों की सेवाओं में IAS, IPS चुने जाने के बाद सेवारत रह चुके और अब सेवानिवृत्त हुए अफ़सरों ने आंदोलन कर रहे किसानों को खालिस्तानी कहने पर लिखित आपत्ति जताई है। सैकड़ों हस्ताक्षरों से युक्त पत्र जारी करके उन्होंने इस संबंध में लाये गये तीनों क़ानूनों में प्रक्रियात्मक दोष गिनाए हैं । इन्हीं में से एक हस्ताक्षरकर्ता IAS राजू शर्मा से शीतल पी सिंह ने बातचीत की।