शबीना की चीखें बनीं भीड़ के लिए तमाशा, नहीं बची इंसानियत !
- वीडियो
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 Apr, 2025
कर्नाटक के दावणगेरे में 9 अप्रैल को शबीना बानू को मस्जिद के सामने भीड़ ने बेरहमी से पीटा। लाठी, डंडों, पाइप और पत्थरों से की गई इस हिंसा में शबीना गंभीर रूप से घायल हुईं। घटना उनके रिश्तेदारों के दौरे से हुई, जिसकी शिकायत शबीना के पति ने मस्जिद में की। इसके बाद शबीना को बुलाकर पिटाई की गई। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- Karnataka Law and order
- Satya Hindi
- Karnataka Crime