इज़राइल ने हिज़्बुल्लाह को तबाह करने के लिये लेबनान के दक्षिण इलाक़े में हमला किया । इज़राइल ने इसे आत्मरक्षात्मक कदम बताया । लेकिन इज़राइल में इसको लेकर उठे सवाल कि आखिर इज़राइल को हासिल क्या हुआ ? हिज़्बुल्लाह का ख़तरा त पहले की ही तरह बना हुआ है ? आशुतोष के साथ चर्चा में अतुल अनेजा।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।